अपराध

इंडो नेपाल बॉर्डर पर इटली का नागरिक गिरफ्तार, अवैध रूप से नेपाल से भारत में कर रहा था घुसपैठ

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : एसएसबी के जवानों ने सोमवार की शाम एक इटालियन नागरिक को भारत की सीमा में अवैध तरीके से दाखिल होने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। सीमा पर लगी सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गई। काफी पूछताछ के बाद इटालियन नागरिक को सोनौली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। सोनौली पुलिस ने इटालियन नागरिक अवैध तरीके से भारतीय सीमा में दाखिल होने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई किया है। सोनौली थाना निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया की जांच में ये सामने आया है कि पकड़ा गया विदेशी नागरिक फेडरिक नगरी हाउस 13 कैससिनोटटी माइनर इटली का निवासी है। म्यांमार के रास्ते 27 अगस्त 2020 में भारत मे आने के लिए पहुंचा लेकिन कोरोना के कारण सीमा सील होने की वजह से वह भारत सीमा में दाखिल नहीं हो सका तभी से वह नेपाल में अवैध तरीके से रह रहा था। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर शाम सोनौली थाना क्षेत्र के डंडा हेड के रास्ते भारतीय सीमा में अवैध तरीके से दाखिल हो रहा था। पकड़े गए इटालियन नागरिक के विरुद्ध 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कारवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : निचलौल कस्बे में फैशन प्वाइंट की दुकान से नगदी सहित लाखों का सामान चोरी ,मचा हड़कंप